The Local Train - Ye Zindagi Hai

par SpotLyrics ·

देखता है क्या
तू बंद आँखो से दिल की तुझे क्या पता
के पैसे के यार यहाँ पर सभी
जल जाएगा
टूटेगा तेरा दिल यहाँ पर तू समझा नहीं
के बिकता है साला प्यार यहाँ पर सही

ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है कैसी पहेली?

ढूंढता है क्या
इस बेरंग दुनिया में रंगो हर चेहरा यहाँ
है धोखा फिर से पुराना वही
जो है तेरा
कल है किसी और का भई ये तू समझा नहीं
के बिकता है साला प्यार यहाँ पर सही

ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है कैसी पहेली?

कैसी दीवानो की भीड़ है
सब के सब दिल के फकीर
पैसे के पीर यहाँ पे सब
तू क्या ना समझा कभी
दिल के फकीर है साले, दिल के फकीर यहाँ पर
पैसे के पीर
तू क्या ना समझा कभी ये यहाँ

ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है कैसी पहेली?
Powered by Rubicon Project