Shreya Ghoshal - Nah Woh Main Lyrics In Hindi (ना वोह में) | Shreya Ghoshal

par SpotLyrics ·

हम जो दीवाने थे कभी
अब वह दीवाने हम नहीं
साँसों से छोटा है धड़कन का  भासता कही
हाँ कही ।।


लफ्जो के धागे खुल गये
अब वह कहानी हम नहीं
हैं सब बाटे है बाटे
कोई दिलासा तक नहीं
है नहीं ।।


आँखों ठाले बैठे
दो भीगे भीगे चेहरे हैं
वहीँ ठहरे हैं
यादों वाले सारे
किनारे बाड़े गेहरे हैं
हम जो ठैरे हैं ।।


Read Full Lyrics: https://www.prolyrics24.com/2020/03/Nah-Woh-Main.html